ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचा युवक, पुलिस की तत्परता से बची जान - युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी

बच्चा चोरी के शक में एक युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संभाल लिया, घटना के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कसडोल पुलिस
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:38 PM IST

बलौदा बाजार:छांछी गांव में भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि समय रहते पुलिस के आ जाने से युवक की जान बच गई है.

बताया जा रहा है, युवक साप्ताहिक बाजार में नाश्ता करने के बाद बस के इंतजार में खड़ा था, इसी दौरान कुछ युवक शराब के नशे में आये और युवक से पूछताछ करने लगे. जिसके बाद भीड़ में से किसी ने युवक को बच्चा चोर पिटना शुरू कर दिया. हालांकि इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई.

थाने में युवक से पूछताछ के बाद कसडोल पुलिस ने बताया कि युवक का नाम चरण कुमार केंवट उर्फ राजू है, जो जांजगीर चांपा थाना क्षेत्र के शिवरीनारायण के केशरवानी होटल में काम करता है. पुलिस ने बताया कि युवक 21 अक्टूबर को होटल से दीपावली की छुट्टी लेकर निकला था और 30 अक्टूबर को छांछी अपने परिचत के घर आया था. जहां से आज वो केशरवानी लौट रह था.

घटनाक्रम के बाद कसडोल पुलिस ने आम लोगों से किसी भी ऐसे-वैसे अफवाह पर ध्यान न देने और बेवजह किसी के साथ भी मारपीट न करने की अपील की. पुलिस ने लोगों को समझाते हुए कहा कि बेवजह किसी से साथ मारपीट करना अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर किसी अनजान व्यक्ति की गतिविधियों पर शक होता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें न कि खुद उसके साथ मारपीट करने लगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details