छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बच्चों के साथ विधायक ने खेली कबड्डी

हरेली त्यौहार और गोठान लोकार्पण कार्यक्रम में कसडोल विधायक शकुंतला साहू हुईं शामिल

विधायक ने बच्चों के साथ खेली कबड्डी

By

Published : Aug 1, 2019, 11:53 PM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हरेली त्यौहार और गोठान लोकार्पण कार्यक्रम में कसडोल विधायक शकुंतला साहू शामिल हुईं. वे पलारी विकासखंड के टीला गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने गौ माता और कृषि औजारों की पूजा कर पौधरोपण किया.

महिला विधायक का वीडियो हुआ वायरल

टीला गांव पहुंचीं कसडोल विधायक

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली के दिन सरकारी छुट्टी घोषित कर ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में हरेली त्यौहार का आयोजन कराया. कसडोल विधायक संकुन्तला साहू टीला गांव पहुंची जहां, उन्होंने परंपरागत स्थानीय खेल, कबड्डी ,खो-खो ,गेड़ी, दौड़ ,फुगड़ी का अवलोकन किया.

महिला विधायक का वीडियो हुआ वायरल

बच्चों को कबड्डी खेलता देख संकुन्तला साहू अपने आप को नहीं रोक पाई और खुद बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लगीं. कबड्डी खेलते हुए एक बच्चे ने महिला विधायक को जमीन पर पटक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

विजेताओं को दिया गया इनाम
कार्यक्रम में पशु धन विभाग ने गौठान के अध्यक्षों को घास काटने की मशीन मुहैया कराई. महिला बाल विकास ने इस दौरान गोद भराई और अन्न प्रसन्न का कार्यक्रम रखा. सभी खेलों में विजेताओं को इनाम भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details