बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर डीएफओ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. काले हिरणों के मौत और निर्माण कार्यो में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए चंद्रदेव ने मुख्यमंत्री से डीएफओ को पद से हटाने की मांग की है.
बलौदाबाजार: विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, DFO को हटाने की मांग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र
काले हिरणों के मौत और निर्माण कार्यो में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए चंद्रदेव ने मुख्यमंत्री से डीएफओ को उसके पद से हटाने की मांग की है.
वन की तस्वीर
चंद्रदेव राय ने अचानक बारनवापारा पहुंचकर लगातार हो रहे काले हिरण की मौत का जायजा लिया. अब तक 75 काले हिरणों में से 25 की मौत हो चुकी है. विधायक का आरोप है कि कई मृत काले हिरणों को बिना पोस्टमार्टम कराए दफनाया गया है. विधायक ने डीएफओ को हटाने की मांग भी की है
विधायक ने शिकायत पत्र में काले हिरणों के मौत के साथ-साथ निर्माण कार्यों में अनियमितता के भी आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही डीएफओ की लापरवाही को देखते हुए उसे हटाने की मांग की है.
Last Updated : May 14, 2019, 2:38 PM IST