छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : जर्जर सड़क के खिलाफ मितानिनों ने खोला मोर्चा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - kasdol nagar

बलौदाबाजार में मितानिनों ने जर्जर सड़क को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा और 7 दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है.

जर्जर सड़क

By

Published : Aug 21, 2019, 8:23 AM IST

बलौदाबाजार : कसडोल नगर के गुरुघासी दास चौक से चिचपोल जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि उस पर चल पाना भी मुश्किल है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों सामना करना पड़ता है, रोजाना होने वाली दिक्कतों से परेशान होकर मितानिनों ने SDM को ज्ञापन सौंपा.

मितानिनों ने खोला मोर्चा

जर्जर रोड को सही करवाने की मांग को लेकर मितानिन संघ ने अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने 7 दिन के अंदर सड़क को बनाने का काम शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें : दुर्ग : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अगवा बच्चे को किया बरामद

दरअसल, कसडोल से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर महानदी का चिचपोल घाट है, जिसके कारण इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में हाइवा ट्रक से रेत उत्खनन कर ढुलाई की जाती है. जर्जर होने का मुख्य कारण सड़क की क्षमता से अधिक वजनी गाड़ियों का चलना है. ऐसे में मरीजों और छात्रों और आम जनता को आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details