बलौदाबाजार : कसडोल नगर के गुरुघासी दास चौक से चिचपोल जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि उस पर चल पाना भी मुश्किल है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों सामना करना पड़ता है, रोजाना होने वाली दिक्कतों से परेशान होकर मितानिनों ने SDM को ज्ञापन सौंपा.
जर्जर रोड को सही करवाने की मांग को लेकर मितानिन संघ ने अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने 7 दिन के अंदर सड़क को बनाने का काम शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.