बलौदाबाजार: जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के अमोदी गांव में एक नाबालिग ने घरेलू झगड़े से परेशान होकर अपने शराबी पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रोज-रोज के घरेलू झगड़े से परेशान होकर बेटे ने ऐसा कदम उठाया है.
सरसींवा थाना क्षेत्र के अमोदी गांव के एक परिवार में आए दिन झगड़ा होता रहता था. नाबालिग बेटा अपने पिता के शराब पीने की आदत से काफी परेशान था. कई बार मना करने पर भी पिता ने अपनी आदत नहीं छोड़ी और हर दिन घर में कलह होता रहा. इन्हीं सबको लेकर एक दिन शराबी पिता से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने पिता के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान पिता के सिर पर चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.