बलौदाबजार: भाटापारा के मोपर गांव में बुधवार एक बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी वाहन की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है.घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भीड़ को शांत कराया. गाड़ी गरियाबंद के डीप्टी कलेक्टर सैलाभ साहू की बताई जा रही है. गांववाले मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बलौदाबजार: सड़क हादसे में बच्ची की मौत का मामला, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - सड़क हादसे में बच्ची की मौत
सरकारी वाहन की चपेट में आने से चार साल की मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.
मृतक बच्ची का नाम सोना साहू बताया जा रहा है. सोना दशहरा उत्सव देख अपने परिवार के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान सड़क पार करते वक्त सोना तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर भाटापारा एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने आला अधिकारियों को भी स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ही बंधक बना लिया.
दिया गया मुआवजा
ग्रामीण बच्ची के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा और दोषी ड्राइवर को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी मालिक ने पीड़ित परिवार को 3 लाख 50 हजार की सहायता राशि दी है. वहीं सरकारी मुआवजे के रूप में 25 हजार मिलना था, जिसमें से 10 हजार नकद दिया गया है. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.