छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे ध्वजारोहण, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम निर्धारित - स्वतंत्रता दिवस लेटेस्ट न्यूज़

बलौदाबाजार में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे. इसके लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है. साथ ही मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल करके कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है.

 Independence Day Celebration in Balodabazar
फाइनल रिहर्सल करते हुए जवान

By

Published : Aug 14, 2020, 5:36 AM IST

बलौदाबाजार:जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे. मुख्य समारोह स्थानीय पण्डित चक्रपाणि स्कूल के मैदान में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से शुरू होगा.

मंत्री टीएस सिंहदेव 15 अगस्त को सुबह 6.45 बजे राजधानी रायपुर से सड़क मार्ग से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे. मंत्री सिंह देव सुबह 8.15 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचेंगे. मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.

फाइनल रिहर्सल करते हुए जवान

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम निर्धारित

समारोह में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे ध्वजारोहण, 9:02 बजे राष्ट्रगान और राज्य गीत, 9:05 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन और 9:20 बजे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार मुख्य समारोह लगभग आधे घंटे का सादगीपूर्ण होगा. मंत्री टीएस सिंहदेव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

फाइनल रिहर्सल का कार्यक्रम संपन्न

मुख्य समारोह का फाइनल रिहर्सल गुरुवार को खेल मैदान में संपन्न हुआ. रिहर्सल में उन सभी क्रियाओं का अंतिम रूप से अभ्यास किया गया, जिनका प्रदर्शन 15 अगस्त को किया जाना है. रिहर्सल में कलेक्टर सुनील कुमार जैन, SP आई के एलेसेला, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल सहित व्यवस्था से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद थे.

समिति संख्या में लोगों को आमंत्रण

कोरोना वायरस की वजह से इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती की गई है. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समिति संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details