बलौदाबाजार:जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे. मुख्य समारोह स्थानीय पण्डित चक्रपाणि स्कूल के मैदान में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
मंत्री टीएस सिंहदेव 15 अगस्त को सुबह 6.45 बजे राजधानी रायपुर से सड़क मार्ग से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे. मंत्री सिंह देव सुबह 8.15 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचेंगे. मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम निर्धारित
समारोह में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे ध्वजारोहण, 9:02 बजे राष्ट्रगान और राज्य गीत, 9:05 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन और 9:20 बजे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार मुख्य समारोह लगभग आधे घंटे का सादगीपूर्ण होगा. मंत्री टीएस सिंहदेव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.