बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने हरेली त्योहार के मौके पर पलारी विकासखंड के ग्राम टीला में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने गौठान में आयोजित कार्यक्रम में गांव के चतुर यादव से 20 किलोग्राम गोबर की खरीदी कर योजना की शुरूआत की. इसके साथ ही जिले के 81 गौठानों में आज से गौधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रूपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदी का काम शुरू हो गया है.
सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार देश की पहली सरकार है जो किसानों और पशुपालकों से सीधे गोबर खरीद रही है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने ग्रामीणों और किसानों के साथ हरेली पूजा में हिस्सा लिया. उन्होंने इस अवसर पर गेड़ी का भी आनंद उठाया. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की अभिनव योजना है.
पढ़ें-राज्य सरकार की 'गोधन न्याय योजना' को बीजेपी ने बताया 'गुड़ गोबर अभियान'