बालौदाबाजार: 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया नगर पंचायत भटगाव पहुंचे. इस बैठक में नगर के सभी 15 वार्ड के कांग्रस प्रत्याशी मौजूद रहे.
शिव डहरिया ने किया जीत का दावा, बोले- 15 सालों में बीजेपी ने जनता को ठगा है - मंत्री शिव कुमार डहरिया
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री शिव कुमार डहरिया नगर पंचायत भटगाव पहुंचे. यहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक ली.
बैठक में मंत्री डहरिया ने कार्यकर्ताओं और पार्षद पद के प्रत्याशियों को कांग्रेस के 1 साल के विकास गिनवाएं, साथ ही बताया कि नगरीय निकाय स्तर पर नगर के विकास के लिए गौरव पथ, पानी टंकी, नल जल योजना, इनडोर स्टेडियम सहित अन्य करोड़ों रुपये के विकास कार्य को स्वीकृति सरकार ने दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार, गांव के गरीब किसान और छत्तीसगढ़िया की सरकार है.
भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
डहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 15 साल तक महज लोगों को ठगने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार ने लोगों से जो वादा किया है उसे पूरा कर रहे हैं. किसानों की धान को 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर से खरीदा जा रहा है और छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस जीत कर आएगी.