छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हमने अपने 36 में से 24 वादे दो साल के अंदर पूरे किए: शिवकुमार डहरिया - मंत्री शिवकुमार डहरिया ने गिनाई उपलब्धियां

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. बुधवार को मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार में भूपेश सरकार के दो साल रिपोर्ट कार्ड का पेश किया. इस मौके पर शिवकुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

minister shiv kumar dahariya
मंत्री शिवकुमार डहरिया

By

Published : Dec 17, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 3:38 PM IST

बलौदाबाजार:मंत्री शिव कुमार डहरिया ने भूपेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. फोटो प्रदर्शनी में मुख्य रूप से किसानों का कर्जा माफ के साथ-साथ भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'नरवा-गरवा-घुरवा-बारी' से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी रखी गई.

शिव कुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने चुनाव में घोषणा पत्र में 36 वादों का जिक्र किया था. जिसमें से 24 वादों को हमने मात्र 2 साल में ही पूरा कर दिया है. प्रदेश के 18 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ये पहली सरकार है, जिसने 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में पैसा पहुंचा रही है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: कवासी लखमा ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

सरकार की उपलब्धियां रखीं सामने-

  • प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9000 करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ .
  • जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ.
  • बस्तर जिले के किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस.
  • सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे और पक्के शेड बनाने के लिए स्वीकृति जारी.
  • गोधन न्याय योजना के माध्यम से गरीबों को सीधे मिल रहा फायदा .
  • 1 करोड़ 36 लाख गोबर विक्रेताओं को 59 करोड़ का भुगतान किया.
  • छत्तीसगढ़ में मछली पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा.
  • पर्यटन के लिए राम वन गमन पथ पर्यटन सर्किट के तहत 75 स्थानों का चयन. प्रथम चरण में 9 स्थानों में सौंदर्यीकरण जारी.
  • लाख की खेती के लिए किसानों को सहकारी समिति से अन्य फसलों की तरह अल्पकालीन ऋण की सुविधा प्रदान की.
  • अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराया.
  • छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्विद्यालय की स्थापना का काम शुरू.
  • गरीब और अमीर परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला.
  • वन विभाग के अंतर्गत 4000 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया जा रहा.
  • 57 नवीन पशु औषधालय की स्थापना की.
  • खेत खलिहान तक पहुंचने के लिए धरसा विकास योजना की शुरुआत की.
  • मनरेगा के तहत 27 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया.
  • प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया.
  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख परिवारों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई.
  • दूरस्थ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई.



गोठान और गोधन न्याय योजना
मंत्री ने कहा कि जिले में 83 गौठनो में गोबर बेचने के लिए 5 हजार 969 गौपालकों को पंजीकृत किया गया है. 96 हजार क्विंटल गोबर खरीदा गया. 1 करोड़ 92 लाख की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है. गौठनों में महिला समूह को 520 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट के लिए 1 लाख 65 हजार रुपये भुगतान किए जा चुके है, गौठनों में गायों को पौष्टिक चारा के लिए अनेक चारागाहों का निर्माण किया गया है.

बिजली बिल हुआ हाफ

छत्तीसगढ़ सरकार ने आते ही प्रदेशवासियों को बिजली बिल में हाफ की छूट उपभोक्ताओं को दी. अब तक 100 रुपये प्रति हॉर्स पावर बिजली बिल से 8 हजार 856 किसान लाभान्वित हो चुके हैं.

पढ़ें: EXCLUSIVE: 'भूपेश बघेल आतंक का चेहरा, टीएस बाबा को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं'


छोटे भूखण्डों का पंजीयन
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने आगे कहा कि एक और बहुत बड़ा मुद्दा चुनाव के समय जोरों पर था, जिसमें पिछली सरकार में 5 डिसमिल से कम भूखंडों का पंजीयन नहीं होता था, जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खत्म कर दिया.

राम वन गमन पथ पर चल रहा काम
पिछली सरकार केवल राम का नाम ही बस लेती थी, लेकिन हमने राम नाम के साथ-साथ राम वन गमन पथ को विकसित करने का बीड़ा उठाया. राम वन गमन पथ के तहत 75 स्थलों का चयन किया गया. जिसमें बलौदा बाजार जिले का तुरतुरिया को भी शामिल किया गया है.राम वनगमन पथ के लिए 137 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है.

10 हजार से ज्यादा वन अधिकार पट्टा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली सरकार के द्वारा निरस्त किये गए वन अधिकार दावों के आवेदन पर फिर सुनवाई करते हुए 10 हजार 484 लोगों को वन अधिकार पट्टा दिया गया. वन अधिकार पट्टा धारक किसानों को सामान्य किसानों की तरह खेती के लिए लोन और धान खरीदी के लिए उनका पंजीयन भी किया गया.

Last Updated : Dec 17, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details