बलौदाबाजारः प्रदेश के नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया शहीद वीरनारायण सिंह की पावन भूमि सोनाखान और आश्रित गांव महकम पहुंचे. उन्होंने वहां पर सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के साथ ग्रामीणों को नए राशन कार्ड का वितरण किया.
मंत्री डहरिया के वनांचल क्षेत्र में पहुंचने पर आस-पास के ग्रामीण और पूरे विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्मा नृत्य के साथ उनका स्वागत किया.
गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां
मंत्री डहरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस गांधीजी के विचारों पर चलने वाली पार्टी है. साथ ही उन्होंने कांगेस सरकार की एक साल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि गांधीजी ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्राम सुराज योजना का सपना देखा था, जिस पर कांग्रेस सरकार आगे बढ़ते हुए बिजली बिल हाफ, किसानों को बोनस और कर्जा माफी जैसी योजना का सीधा फायदा किसानों को पहुंचाने का काम कर रही है.
भाजपा पर किया कटाक्ष
उन्होंने कांगेस सरकार की योजनाओं का फायदा बताने के साथ ही भाजपा पर कटाक्ष वार करते हुए कहा की 'हमारी पार्टी गांधीजी के हत्यारे को मुर्दाबाद के नारे लगाती है, लेकिन भाजपा वाले जिंदाबाद कहते है. मतलब साफ है की गांधीजी के हत्यारे गांधीजी के विचार को नहीं मानते'.