छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बिलाईगढ़ राजमहल की यज्ञ में होंगे शामिल - बलौदाबाजार न्यूज

स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बिलाईगढ़ राजमहल प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में शामिल होंगे.

Minister Premasai Singh Tekam
मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

By

Published : Feb 20, 2021, 1:54 AM IST

बलौदाबाजार:स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का आज बलौदाबाजार के दौरे पर रहेंगे. यहां मंत्री बिलाईगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. शाम 6 बजे बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ राजमहल प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में शामिल होंने मंत्री जिले का दौरा कर रहे हैं. बता दें मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम यहां स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर पहुंचे

हर साल की तरह इस साल भी राजमहल में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. भागवत कथा सुनने बिलाईगढ़ के अलावा पूरे जिले से श्रद्धालुओं का भीड़ प्रतिदिन यहां पहुंच रही है. कोरोना महामारी से बचने के लिए राजमहल बिलाईगढ़ की ओर से श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर आने औऱ आवश्यक दूरी का पालन करने की अपील भी की है.

रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत

श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 12 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक राजमहल प्रांगण बिलाईगढ़ में किया गया है. बता दें श्रीमद देवी भागवत कथा व्यास पंडित अनिल शुक्ला बसहा वाले की ओर से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details