बलौदा बाजार: वीर मड़ाई मेले में शामिल होने के लिए मंत्री कावासी लखमा सोमवार सोनाखान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेस्ट हाउस में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की. वीर नारायण सिंह की शहादत के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोनाखान जा रहे हैं.
वीर मड़ाई मेला में शिरकत करने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा
बलौदा बाजार में वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर वीर मड़ाई मेले का आयोजन किया गया है. इस मोले में शामिल होने के लिए मंत्री कावासी लखमा सोमवार को बलौदा बाजार के सोनाखान पहुंचे थे.
मंत्री कावासी लखमा
बैठक के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह भूमि वीर नारायण सिंह की जन्म भूमि है. उन्होंने कहा कि वीरनारायण सिंह आदिवासियों के लिए प्रेरणा हैं और इसलिए पूरे प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी 3 दिन वीर मेले का आयोजन किया गया है. पूरे आदिवासियों को उनपर गर्व है. उन्होंने अपने जान की आहुति देकर अंग्रेजों को भगाया और देश को आजादी दिलाई.
Last Updated : Dec 10, 2019, 12:31 PM IST