बलौदाबाजार: भाटापारा के अर्जुनी गांव में रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम शामिल हुए. भाटापारा कांग्रेस ने गणेश ध्रुव के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया.
माल्यार्पण करते मंत्री अमरजीत भगत आदिवासी समाज बीते 10 दिसंबर से शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है. जिन्हें रायपुर के जयस्तंभ चौक में अंग्रेजो ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान फांसी दी गई थी.
भाटापारा के तरेंगा से बाइक रैली के साथ अमरजीत भगत और फूलोदेवी नेताम टोनाटार गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद सैनिक धनंजय वर्मा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अर्जुनी पहुंचकर वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां आदिवासी नृत्य के साथ अतिथियो को स्वागत सत्कार किया गया.
पढ़ें:'ढाई-ढाई साल सीएम का फॉर्मूला मीडिया ने पैदा किया'
कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि छोटे किसानों की उपज, मंडियो में खरिदी जा रही है. लेकिन एक महीने हो गए बड़े किसान अभी भी अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं. जिससे उनकी उपज घर में रखे-रखे खराब हो रही है. मंत्री अमरजीत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये समस्या केंद्र सरकार के कारण आ रही है. एफसीआई में चांवल जमा करने के लिए कोई आदेश अभी तक नहीं दिया गया. सेंट्रल को बोरा देना था वो अभी तक नहीं दिया.
मंत्री ने कहा कि हम आधे-अधूरे तैयारियों के साथ धान खरिदी कर रहे हैं. चूंकि छोटे और सीमांत किसान जिनकी संख्या करीब 80 प्रतिशत है, हम उनका धान भी ले रहे हैं. बड़े किसानो का भी धान लेंगे और बारदाने की कमी को दुर करने के लिए किसानों, समिति और मिलर्स का बारदाना खरीदेंगे. साथ ही प्लासिटीक बारदाने का आक्शन किया जा रहा है, उसकी भी खरीदी करेंगे.