बलौदाबाजारः जिले के पहंदा रोड स्थित शिवानंद सॉ मिल में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने से मिल में रखी लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई.
आग लगने की सूचना मिलते ही 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मिल में आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.