बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ : मजदूरों की प्रदेश वापसी को लेकर लगातार राज्य सरकार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में बिलाईगढ़ ब्लॉक के लगभग 700 से 800 मजदूरों की वापसी हुई. फिलहाल सभी मजदूरों को जांच के लिए टुण्डरी बेलीयर के पास रोका गया था, जहां सभी मजदूरों का नाम, पता, गांव से जुड़ी जानकारी ली गई.
मजदूरों की वापसी पर SDM ने कहा कि बस के जरिए भाटापारा से 700 से 800 मजदूर बिलाईगढ़ पहुंचे हैं. उन सभी मजदूरों की जानकारी पहले ही भाटापारा में ली जा चुकी है. उन्होंने बताया कि भाटापारा में सभी मजदूरों की जांच की जा चुकी है, इस कारण किसी भी मजदूर की दोबारा जांच नहीं की जा रही है. जानकारी के मुताबिक भाटापारा से बिलाईगढ़ पहुंचे मजदूर भूखे थे. ये मजदूर कई किलोमीटर की यात्रा कर भाटापारा से होते हुए बिलाईगढ़ पहुंचे थे, लेकिन इनके लिए खाने तक की व्यवस्था नहीं की गई थी.
पढ़ें :दुर्ग: फिटनेस चेकिंग और सैनिटाइजेशन के बाद शुरू होंगी सिटी बसें
सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं