छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हेल्थ चेकअप के बाद 700 से ज्यादा प्रवासी मजदूर बिलाईगढ़ पहुंचे

प्रवासी मजदूर भाटापारा से होते हुए बिलाईगढ़ पहुंचे. भाटापारा पहुंचे मजदूर का हेल्थ चेकअप किया गया, इसके बाद मजदूरों को बिलाईगढ़ पहुंचाया गया.

Migrant laborers
मजदूरों की वापसी

By

Published : Jun 5, 2020, 7:12 PM IST

बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ : मजदूरों की प्रदेश वापसी को लेकर लगातार राज्य सरकार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में बिलाईगढ़ ब्लॉक के लगभग 700 से 800 मजदूरों की वापसी हुई. फिलहाल सभी मजदूरों को जांच के लिए टुण्डरी बेलीयर के पास रोका गया था, जहां सभी मजदूरों का नाम, पता, गांव से जुड़ी जानकारी ली गई.

मजदूरों की वापसी पर SDM ने कहा कि बस के जरिए भाटापारा से 700 से 800 मजदूर बिलाईगढ़ पहुंचे हैं. उन सभी मजदूरों की जानकारी पहले ही भाटापारा में ली जा चुकी है. उन्होंने बताया कि भाटापारा में सभी मजदूरों की जांच की जा चुकी है, इस कारण किसी भी मजदूर की दोबारा जांच नहीं की जा रही है. जानकारी के मुताबिक भाटापारा से बिलाईगढ़ पहुंचे मजदूर भूखे थे. ये मजदूर कई किलोमीटर की यात्रा कर भाटापारा से होते हुए बिलाईगढ़ पहुंचे थे, लेकिन इनके लिए खाने तक की व्यवस्था नहीं की गई थी.

पढ़ें :दुर्ग: फिटनेस चेकिंग और सैनिटाइजेशन के बाद शुरू होंगी सिटी बसें

सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं

बता दें बिलाईगढ़ के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने मास्क लगाया था, लेकिन सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई थी. इससे अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों के लिए खतरा बढ़ सकता है. जबकि नए नियम के तहत सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग भीड़ भाड़ वाले इलाके में अनिवार्य किया है.

छत्तीसगढ़ में भी सिटी बसें चलेंगी

बता दें देशभर में अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन जारी होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सिटी बसें चलेंगी. राज्य सरकार ने बसों के संचालन के लिए गाइलडाइन जारी कर दी है. दुर्ग जिले में 70 बसों के परिचालन को अनुमति मिली है. सभी बसों को सैनिटाइज करने और फिटनेस चेकिंग के बाद यात्रियों के लिए शुरु किया जाएगा. लंबी दूरी वाले बसों में दूसरे जिलों के सफर करने वाले यात्रियों के लिए ई-पास लेना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details