बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से आए दिन लापरवाही की खबरें आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में देख-रेख के अभाव में एक मजदूर की जान चली गई. क्वॉरेंटाइन सेंटर को सूना पाकर एक मजदूर ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के जमनारडीह स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी बताया जा रहा है प्रवासी मजदूर प्रेमकुमार बरिहा कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर क्वॉरेंटाइन सेंटर में था, लेकिन रविवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलकर आत्महत्या कर ली है. जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बिलाईगढ़ एसडीएम से इसकी जांच कराई है. एसडीएम ने विस्तृत रूप से जांच कर रिपोर्ट दे दी है.
बलौदा बाजार: क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी से प्रवासी परेशान
सीईओ को शो कॉज नोटिस जारी
बिलाईगढ़ एसडीएम के मुताबिक रिपोर्ट में मृतक को किसी प्रकार की पारिवारिक और आर्थिक समस्या का होना नहीं पाया गया है. अलबत्ता क्वॉरेंटाइन सेंटर की निगरानी में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आई है, जिसके लिए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
राजनांदगांव में 8 नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि, सदर बाजार को किया सैनिटाइज
17 जून को यूपी से लौटा था युवक
कलेक्टर ने प्रवासी मजदूर के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम और इंसिडेन्ट कमांडर के एल सोरी के नेतृत्व में अफसरों की टीम रवाना किया. टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर और घटना स्थल का मुआयना किया. बताया गया कि मृतक पिछले 17 जून को उत्तर प्रदेश के रामपुर से लौटा था, उसके साथ उनके माता-पिता और बहन सहित 35 लोग लौटे थे. एसडीएम ने उनके माता-पिता और पत्नी का बयान भी लिया.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
माता-पिता ने बताया कि प्रेमकुमार का ससुराल बसना ब्लॉक के जमदरहा गांव में है. वह अपनी पत्नी से मोबाइल पर चर्चा कर एक सप्ताह बाद आने की बात भी कही थी. जांच में प्रथम दृष्टया प्रेमकुमार को किसी प्रकार की आर्थिक या पारिवारिक समस्या का नहीं होना पाया गया है. वह स्वस्थ था. साथ ही मृतक में कोविड-19 बीमारी संबंधी कोई लक्षण भी नहीं थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.