कसडोल/बलौदा बाजार: कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के 116 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था. इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत सदस्य भी मौजूद थे.
बलौदा बाजार: कसडोल जनपद पंयाचत के सदस्यों ने ली शपथ - Oath taking ceremony in kasdol
कसडोल जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों ने शपथ ली.
![बलौदा बाजार: कसडोल जनपद पंयाचत के सदस्यों ने ली शपथ Members of Kasdol district Panchayat took oath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6041044-thumbnail-3x2-img.jpg)
सदस्यों ने ली शपथ
सदस्यों ने ली शपथ
ग्राम पंचायत छरछेद में शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. स्वच्छता के क्षेत्र में ग्राम पंचायत छरछेद को पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त है. इस गांव में शपथ ग्रहण समारोह को ग्राम स्वराज उत्सव के रूप में मनाया गया. समारोह में ग्राम पंचायत के सचिव ने शपथ पत्र पढ़कर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Last Updated : Feb 11, 2020, 11:36 PM IST