बलौदाबाजार में गुरुघासीदास जयंती को लेकर बैठक, 18 दिसंबर को सादगी से निकाली जाएगी शोभायात्रा - पलारी नगर में सतनामी समाज
Guru ghasidas Jayanti 2023 बलौदाबाजार में गुरुघासीदास जयंती को लेकर बैठक की गई. हर साल की तरह इस साल भी सादगी से गुरुघासीदास जी की जयंती से पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी.
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में गुरुघासीदास जयंती को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिले में इस बार सादगी से शोभायात्रा निकाले जाने के साथ ही जयंती मनाए जाने की अपील की गई है.शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए समाज प्रमुखों का सतनाम भवन पलारी में शनिवार को बैठक रखा गया.
सादगी से मनाई जाएगी गुरुघासीदास जयंती:इस बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया है. इस समिति में महेश ढीढी को संयोजक और वावेल राबर्ट और जे एल जोशी को सहसंयोजक बनाया गया है. संचालन समिति में भी समाज के कई लोग शामिल रहेंगे. समाज प्रमुखों की ओर से पूरे क्षेत्र में गुरु घासीदास जयंती पर्व को सादगी से 18 दिसम्बर को मनाने की अपील की गई है.
जयंती से एक दिन पहले शाम को निकाली जाएगी शोभायात्रा:दरअसल, जिले के पलारी ब्लॉक मुख्यालय हर साल गुरु घासीदास जयंती के पहले दिन शाम को शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार भी तैयारी की गई है. पलारी नगर में सतनामी समाज की ओर से भव्य सतनाम शोभायात्रा निकाली जाएगी. धर्म गुरु मुक्ति दास जी खपरीपुरी धाम के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें अंचल के जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.
जानिए कौन थे गुरु घासीदास:रायपुर जिले के गिरौदपुरी गांव में गुरु घासीदासजी का जन्म हुआ था. ये सतनाम धर्म के प्रवर्तक थे. गुरूजी महान बैद्य और वैज्ञानिक होने के साथ ही तर्कवादी विचारक थे. हर साल 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती मनाई जाती है. इस बार हर साल के तरह 18 दिसंबर को सादगी से गुरुघासीदास की जयंती मनाई जाएगा.