बलौदा बाजार:बलौदा बाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 86 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. इन आंकड़ों से जिला प्रशासन चिंतित है. जिसके चलते कलेक्टर लगातार ग्रमीण क्षेत्रों में कोरोना के हालात का जायजा ले रहे हैं, साथ ही संक्रमित गांव की मॉनिटरिंग भी खुद कर रहे हैं. जिले में पिछले एक हफ्ते में 2,021 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें 1,737 मरीज ग्रामीण इलाकों से हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाने की बात कर रहा है. बलौदा बाजार में फिलहाल लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ दिया गया है.
कोरोना मरीजों का आरोप, कोविड सेंटर में पिलाई जा रही बाथरूम के पानी से बनी चाय
जिले के 58 प्रतिशत गांव कोरोना संक्रमित
बलौदा बाजार में कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों की हालत ठीक नहीं है. जिले के 58 प्रतिशत गांव कोरोना संक्रमित हैं. बलौदा बाजार में कुल 957 गांव हैं. जिसमें 555 गांव के लोग कोरोना संक्रमित हैं. कलेक्टर ने चिंता जताते हुए मीडिया को बताया कि जिले के ग्रमीण इलाको में कोरोना का संक्रमण जारी है. इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रामीणों में लॉकडाउन को लेकर जागरुकता की कमी है. लोग बेवजह घूम रहे हैं. यहीं कारण है कि गांव में संक्रमण लगातार फैल रहा है. उन्होंने कहा पहले की तुलना में संक्रमण में कमी देखी गई है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में ही मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके लिए ग्राम निगरानी समितियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.