छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर, 58 प्रतिशत गांव कोरोना संक्रमित - corona in balodabazar

बलौदा बाजार में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. जिले में पिछले एक हफ्ते में मिले 2,021 कोरोना संक्रमित मरीजों में 1,737 मरीज ग्रामीण इलाकों से हैं. कलेक्टर का कहना है कि ग्रामीणों में लॉकडाउन के लेकर जागरूकता की कमी है. जिसके कारण यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

balodabazar
बलौदाबाजार

By

Published : May 23, 2021, 8:45 AM IST

बलौदा बाजार:बलौदा बाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 86 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. इन आंकड़ों से जिला प्रशासन चिंतित है. जिसके चलते कलेक्टर लगातार ग्रमीण क्षेत्रों में कोरोना के हालात का जायजा ले रहे हैं, साथ ही संक्रमित गांव की मॉनिटरिंग भी खुद कर रहे हैं. जिले में पिछले एक हफ्ते में 2,021 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें 1,737 मरीज ग्रामीण इलाकों से हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाने की बात कर रहा है. बलौदा बाजार में फिलहाल लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ दिया गया है.

कोरोना मरीजों का आरोप, कोविड सेंटर में पिलाई जा रही बाथरूम के पानी से बनी चाय

जिले के 58 प्रतिशत गांव कोरोना संक्रमित

बलौदा बाजार में कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों की हालत ठीक नहीं है. जिले के 58 प्रतिशत गांव कोरोना संक्रमित हैं. बलौदा बाजार में कुल 957 गांव हैं. जिसमें 555 गांव के लोग कोरोना संक्रमित हैं. कलेक्टर ने चिंता जताते हुए मीडिया को बताया कि जिले के ग्रमीण इलाको में कोरोना का संक्रमण जारी है. इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रामीणों में लॉकडाउन को लेकर जागरुकता की कमी है. लोग बेवजह घूम रहे हैं. यहीं कारण है कि गांव में संक्रमण लगातार फैल रहा है. उन्होंने कहा पहले की तुलना में संक्रमण में कमी देखी गई है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में ही मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके लिए ग्राम निगरानी समितियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्रामीण इलाकों में 86% पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

जिले के ग्रमीण इलाकों में आज भी ग्रामीण परिवेश और जन जीवन के चलते कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है. जिले में कुल एक्टिव संक्रमितो की संख्या में से 86 प्रतिशत मरीज गांव के हैं. जिसमें सबसे ज्यादा कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखण्ड के गांव शामिल हैं.

खाकी दिल वाली: बेमेतरा में कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे आरक्षक संदीप साहू

जिला प्रशासन ने जारी किए एक हफ्ते के आंकड़े

  • 15 मई को कुल 339 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 295 मरीज गांव से है.
  • 16 मई को कुल 301 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 255 मरीज गांव से है.
  • 17 मई को कुल 331 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 276 मरीज गांव से है.
  • 18 मई को कुल 297 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 264 मरीज गांव से है.
  • 19 मई को कुल 310 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 278 मरीज गांव से है.
  • 20 मई को कुल 253 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 212 मरीज गांव से है.
  • 21 मई को कुल 190 मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 157 मरीज गांव से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details