बलौदाबाजार:जिले के बिलाईगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अब दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अपने दुकान के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग करा रहे हैं.
बलौदाबाजार: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने की जा रही मार्किंग - बलौदाबाजार न्यूज अपडेट
बलौदाबाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दुकानदार अपने दुकानों के सामने मार्किंग करा रहे हैं. जिससे लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले.
दुकानों के सामने मार्किंग
राशन दुकानों के साथ-साथ दवाई दुकान, सब्जी दुकान और जरूरी सामानों की दुकान पर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है. इस बीच दवाई दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को पहले सैनिटाइजर से हाथ धोने को कहा जा रहा है. हाथ धोने के बाद ही ग्राहक को सामान दिया जा रहा है. दुकानदार लोगों से अपने घरों से न निकलने की अपील भी कर रहे हैं.
Last Updated : Mar 26, 2020, 7:47 PM IST