भाटापारा/बलौदाबाजार:भाटापारा से 10 किलोमीटर दूर रोहरा गांव में एक युवक की लाश मिली है. युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आपसी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
पढ़ें- एक ही परिवार की 2 महिलाओं की हत्या, दोनों के पति फरार
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान उन्होंने लाश देखी, जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने गांव के कोटवार को दी. इस दौरान अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विजय सेन बुचीपार गांव का है और रोहरा में सैलून चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता से शव की पहचान करवाई और आगे की जांच में जुट गई है.