छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भाटापारा में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. युवक बुचीपार गांव का रहने वाला था और सैलून चलाता था. पुलिस ने आपसी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

man-has-been-murdered-by-crushing-stones-in-bhatapara-balodabazar
युवक की हत्या

By

Published : Dec 21, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 2:53 PM IST

भाटापारा/बलौदाबाजार:भाटापारा से 10 किलोमीटर दूर रोहरा गांव में एक युवक की लाश मिली है. युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आपसी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या

पढ़ें- एक ही परिवार की 2 महिलाओं की हत्या, दोनों के पति फरार

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान उन्होंने लाश देखी, जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने गांव के कोटवार को दी. इस दौरान अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विजय सेन बुचीपार गांव का है और रोहरा में सैलून चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता से शव की पहचान करवाई और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव के कुछ दूर पर ही उसकी बाइक खड़ी मिली है.

दुर्ग के अमलेश्वर में 4 महिला की हत्या

अमलेश्वर थाना के गांव खुडमुड़ा में एक ही परिवार की 4 लोगों की हत्या हो गई है. वारदात वाली जगह पर एक 11 साल की बच्ची घायल मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही हैं.

Last Updated : Dec 21, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details