छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या और उसके प्रेमी को घायल करने के बाद आरोपी ने की खुदकुशी

बलौदा बाजार के लवन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति कमल साहू ने अपनी पत्नी की हत्या और उसके कथित प्रेमी को घायल करने के बाद खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबध होने की शंका को लेकर कमल साहू और उसकी पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होते रहता था.

आरोपी

By

Published : Jul 20, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 9:59 AM IST

बलौदा बाजार:लवन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति कमल साहू ने अपनी पत्नी की हत्या और उसके कथित प्रेमी को घायल करने के बाद खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से कमल साहू फरार था. वारदात के 36 घंटे बाद कोरदा खार के पास कमल साहू का शव मिला. कमल साहू के शव के पास कीटनाशक दवा की एक खाली बोतल भी मिली है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने खुदकुशी कर ली है.

पत्नी की हत्या और उसके प्रेमी को घायल करने के बाद आरोपी ने की खुदकुशी

लवन पुलिस को कमल साहू के भाई ने बताया कि उसके भाई का शव कोरदा खार के पास है. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमल साहू के भाई कौशल साहू ने बताया कि कमल साहू अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद घर से कहीं चला गया था. वो उस वक्त घर पर नहीं था. घर आने पर जैसे ही उसे वारदात के बारे में पता चला उसने भाई की तलाश शुरू की, जिसके बाद कोरदा खार में उसकी लाश मिली.

पढ़ें- रायगढ़ में 3 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वुमन हॉस्टल, निगम ने की राशि स्वीकृत

लवन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान कौशल साहू ने बताया कि कमल साहू अपनी पत्नी पर शक करता था. उसने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबध होने की शंका को लेकर कमल साहू और उसकी पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होते रहता था. एक दिन दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि कमल साहू ने अपनी पत्नी पर टंगिया से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Jul 20, 2019, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details