बलैादाबाजार: भाटापारा ग्रामीण थाने क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई करते हुए 3 लाख 50 हजार रुपये की 80 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है बता दें की शराब पलारी के अमेरा ग्राम से भाटापारा के खम्हरिया में सप्लाई होने वाली थी. बताया जा रहा है लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की सप्लाई होने की सूचना पुलिस को बार-बार बार मिल रही थी.
मुखबिर की सूचना पर इस शराब तस्करी के अवैध काम में शामिल एक आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने ग्राम अमेरा के राकेश सोनवानी की ओर से अमेरा में एक झोपड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब डंप करना बताया.