बलौदाबाजार: जिला पंचायत के निर्देश पर बिहान समूह से जुड़ी महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर घर पर ही रंग-बिरंगी राखियों का निर्माण कर रही हैं. पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोनारी में स्थित जय मां अम्बे महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा अब तक 7 हजार राखियों का निर्माण हाथों से किया गया हैं. जिसमें से कल तक 5 हजार राखियां बिक गई हैं, जिसका बाजार मूल्य करीब 75 हजार रुपये है.
समूह की अध्यक्ष छवि बाई धुव्र ने बताया कि, 'हमारे समूह में कुल 12 लोग हैं. सभी लोग मिलकर जुलाई महीने के शुरुआत से ही राखियां बनाने का काम कर रहे हैं. अब तक हमने कुल 7 हजार राखियां बनाई हैं. हम लोग इसे बेचने के लिए गांव में ही समूह के द्वारा दुकान भी खोला है. साथ ही कुछ सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर भी विक्रय किया गया है. गांव के लोगों द्वारा भी बड़ी संख्या में इन राखियों को पसंद किया जा रहा है. इन राखियों के विक्रय से कोरोना संकट के समय में हम महिलाओं के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन गया है'.