बलौदाबाजार:राम वन गमन पथ में शामिल स्थलों के विकास के लिए प्रथम चरण में कसडोल तहसील के तुरतुरिया को शामिल किया है. कहते हैं कि तुरतुरिया स्थित वाल्मीकि आश्रम में भगवान श्रीराम के पुत्र लव और कुश की जन्मस्थली है. आश्रम में लव-कुश की प्रतिमा है, जो खुदाई के दौरान मिली थी. मूर्ति में लव-कुश घोड़े को पकड़े हुए हैं. लोग इसे अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा मानते हैं. और प्रतिमाओं को माता सीता और भगवान राम के प्रवास का प्रमाण.
आज भी प्रचलित नाम है लव-कुश की नगरी
छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या का मायका और प्रभु श्री राम का ननिहाल भी कहा जाता है. बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर पथरीले रास्तों से जाते हुए घने जंगलों के बीच प्रकृति की गोद में तुरतुरिया है. जहां वाल्मिकी आश्रम आज भी देखने को मिलता है. तुरतुरिया को लेकर जनश्रुति है कि यहां माता सीता ने लव और कुश को जन्म दिया था. जिससे लव से लवन और कुश से कसडोल नगर का नाम पड़ा. आज भी कसडोल और लवन नगर को लव-कुश की नगरी के नाम से जाना जाता है.
महर्षि वाल्मीकि आश्रम, लवकुश की जन्मस्थली
यह स्थान रामचरित मानस में भी (त्रेतायुग) जिक्र है कि लव-कुश की मूर्ति वाल्मीकि आश्रम में आज भी हैं. जिसमें लव-कुश की एक मूर्ति घोड़े को पकड़े हुए है. ये मूर्ति यहां खुदाई के दौरान मिली है. मंदिर के पुजारी पंडित रामबालक दास के अनुसार लव-कुश जिस घोड़े को पकड़े हैं, वह अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा है. ये मूर्तियां ही भगवान राम एवं सीता के यहां प्रवास का प्रमाण माना जाता है. तुरतुरिया में मंदिर के पास ही एक विशाल नदी है. इस नदी को बलमदेही नदी के रूप में जाना जाता है. जानकारों के अनुसार यहां कोई कुंआरी कन्या यदि वर की कामना करती है तो उसे अच्छा वर शीघ्र ही मिल जाता है. इसकी इसी चमत्कारिक खासियत के कारण इसका नाम बलमदेही (बालम=पति, देहि=देने वाला) पड़ा.
तुरतुरिया नाम पड़ने की कथा
इस पर्यटन स्थल का नाम तुरतुरिया पड़ने के पीछे भी एक कहानी बताई जाती है. ग्रामीण बताते हैं कि 200 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के एक संत कलचुरी कालीन राजधानी माने जाने वाले स्थल पहुंचे. घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे स्थल पर लगातार पानी की धार बहती रहती थी, जिससे तुर-तुर की आवाज निकलती थी. बताया जाता है कि इसी तुर-तुर की आवाजों के कारण संत ने इस स्थान का नाम तुरतुरिया रख दिया.