छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रहेगा लॉकडाउन - बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन

बलौदाबाजार कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए भाटापारा में 22 सितंबर से लॉकडाउन की घोषणा की है. एक सप्ताह तक के लिए क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain
कलेक्टर सुनील कुमार जैन

By

Published : Sep 20, 2020, 12:27 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की है. भाटापारा में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक एक सप्ताह तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टरसुनील कुमार जैन ने व्यापारी संघ के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर सहमति के बाद आदेश जारी किया है.

पढ़ें- कोरोना की बेकाबू रफ्तार से हड़कंप, रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक 2 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. शनिवार देर रात तक जिले में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन किए जाने का आदेश जारी किया है. इस समय का लॉकडाउन पहले की तुलना में ज्यादा कठोर होगा. शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रूप से प्रभावशील होगा.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में केवल दूध वितरण के लिए छूट दी जाएगी. सुबह 8 बजे से 9.30 बजे और शाम में 5.30 बजे से 7 बजे तक दूध वितरण किया जा सकेगा. अत्यावश्यक सेवा में शामिल मेडिकल एवं पेट्रोल पंप ही खुलेंगे. इस दफा किराना दुकान, फल दुकान एवं सब्जी दुकान भी लॉकडाउन अवधि में बंद रहेंगे. कलेक्टर ने बंद के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सम्बन्धित एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए हैं ताकि लोग लॉकडाउन के पूर्व जरूरत के सामान जुटा सकें.

छत्तीसगढ़ में कई जिलों में लॉकडाउन घोषित

प्रदेश में राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 21 सितंबर से लॉकडाउन घोषित है.उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा.लॉकडाउन एक सप्ताह का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया भी जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details