छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कुछ राहत के साथ एक बार फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन - लॉकडाउन न्यूज

बलौदाबाजार में 30 जून तक लॉकडाउन (lockdown extended in balodabazar) बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में राहत जरूर दी गई है.

lockdown extended in balodabazar
बढ़ाया गया लॉकडाउन

By

Published : Jun 12, 2021, 10:50 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा (lockdown extended in balodabazar) दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आयी है. जिसके चलते पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ राहत के साथ 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन का यह 8वां आदेश जारी किया हैं. सभी दुकानें और कार्यालय को समय सीमा के साथ खोलने की अनुमति दी है. जिले की सभी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी. जिले में में गुरुवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत में अलग से साप्ताहिक लॉकडाउन करने के आदेश जिला प्रशासन ने दिए हैं.

बलौदाबाजार जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन किया गया है. जो 30 जून तक लागू रहेगा. नए आदेश के अनुसार जिले में राहत के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. जब जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 1% हो चुकी है. जिले की सलून, ब्यूटी पार्लर, जिम समेत सभी दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

लॉकडाउन के दौरान इनपर रहेगी पूर्ण पाबंदी

जिले में उन सभी दुकानों और जगहों को खोलने और जाने पर प्रतिबंध लगाया है. जहां कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है. जैसे सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक स्थल, पर्यटन स्थल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास, सामाजिक कार्यक्रम, रैली, धरना, जुलूस पर पाबंदी है. साथ ही जिले में सभी स्विमिंग पूल, सिनेमा हाल और थिएटर पर प्रतिबंध लगाया है. सभी रेस्टोरेंट और होटल में बैठकर खाना पर भी मनाही है. पार्सल या डिलीवरी की अनुमति दी गई है.

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के गंभीर रूप से प्रभावित होने के ठोस प्रमाण नहीं : लैनसेट

ई-कॉमर्स कंपनियों और लोक सेवा केंद्र को मिली छूट

जिले में ई-कॉमर्स कंपनियों को समान की डिलीवरी करने की छूट दी गई है. इससे पहले जिले में सभी ई-कॉमर्स कंपनीयों को समान डिलीवरी करने पर प्रतिबंध था. इसके साथ ही जिले के सभी लोक सेवा केंद्र और चॉइस सेंटर्स को भी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

जिले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत सप्ताह में एक दिन रहेंगे बंद

बलौदाबाजार नगर पालिका शुक्रवार और नगर पालिका भाठापारा मंगलवार को बंद रहेगा. उसी प्रकार नगर पंचायत कसडोल शनिवार, नगर पंचायत लवन बुधवार, नगर पंचायत पलारी शनिवार, नगर पंचायत सिमगा बुधवार, नगर पंचायत बिलाईगढ़ रविवार, नगर पंचायत भटगांव रविवार और नगर पंचायत टुण्ड्रा रविवार को बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details