बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय के बिलाईगढ़ के गोविंदवन गांव में बॉयस स्कूल के पीछे बने अतिरिक्त भवन के सील कमरों का ताला अज्ञात लोगों ने फिर से ताला तोड़ दिया है. कमरे में रखे स्कूल ड्रेस और शासकीय पुस्तकों को 7 महीने पहले बिलाईगढ़ तहसीलदार अमित श्रीवास्तव ने छापामारी कर पकड़ा था और कमरों को सील कर संबंधित विभाग को सौंप दिया था.
लेकिन एक बार फिर से अज्ञात शरारती लोगों ने सील कमरों में रखे समानों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया है.
बिखरा मिला कमरे में रखा सामान
स्कूल ड्रेस से भरी एक बोरी सीलबन्द कमरों से महज 500 मीटर की दूरी में पड़ी मिली है. सरपंच को जानकारी लगने के बाद उन्होंने शिक्षक और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. वहीं इस मामले में तहसीलदार की टीम घटनास्थल पहुंच कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी के शर्मा को दी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मौजूदगी में एस डी एम और तहसीलदार की टीम ने कमरे का जायजा लिया.
पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन ने छीना दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार, पेट पालने के लिए बेच रहे सब्जी