छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: स्कूल के विवादित कमरे का फिर टूटा ताला, प्रशासन ने किया था सील - तहसीलदार अमित श्रीवास्तव

बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के गोविंदवन गांव के स्कूल में अतरिक्त कमरे को सील कर रखा था. जिसे अज्ञात लोगों से फिर से तोड़ दिया है. स्कूल के दो कमरों को तहसीलदार ने 7 महीने पहले सील किया था. जिसका ताला अज्ञात लोगों ने फिर से तोड़ दिया है. कमरे में भारी संख्या में बच्चों का स्कूल ड्रेस और शासकीय पुस्तकों को रखा गया था. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कितने का नुकसान हुआ है.

Govindbandh Village School
गोविंदबंध गांव का स्कूल

By

Published : Apr 22, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 9:38 PM IST

बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय के बिलाईगढ़ के गोविंदवन गांव में बॉयस स्कूल के पीछे बने अतिरिक्त भवन के सील कमरों का ताला अज्ञात लोगों ने फिर से ताला तोड़ दिया है. कमरे में रखे स्कूल ड्रेस और शासकीय पुस्तकों को 7 महीने पहले बिलाईगढ़ तहसीलदार अमित श्रीवास्तव ने छापामारी कर पकड़ा था और कमरों को सील कर संबंधित विभाग को सौंप दिया था.

कमरे का ताला फिर से टूटा

लेकिन एक बार फिर से अज्ञात शरारती लोगों ने सील कमरों में रखे समानों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया है.

बिखरा मिला कमरे में रखा सामान

स्कूल ड्रेस से भरी एक बोरी सीलबन्द कमरों से महज 500 मीटर की दूरी में पड़ी मिली है. सरपंच को जानकारी लगने के बाद उन्होंने शिक्षक और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. वहीं इस मामले में तहसीलदार की टीम घटनास्थल पहुंच कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी के शर्मा को दी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मौजूदगी में एस डी एम और तहसीलदार की टीम ने कमरे का जायजा लिया.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन ने छीना दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार, पेट पालने के लिए बेच रहे सब्जी

नहीं दर्ज हो पाया FIR

अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाने का निर्देश दिया गया. लेकिन देर रात होने के कारण थाने में FIR दर्ज नहीं हो पाया और इस वजह से मामले में आगे की कार्रवाई हो पाई है.

जांच के बाद पता चलेगा कितना हुआ नुकसान

तहसीलदार अमित श्रीवास्तव ने बताया कि, 'मामले की जानकारी मिलते ही मौके पे पहुंच जांच की है और प्रथम दृष्टया अनुसार कुछ शरारती लोगों ने गणवेश को इधर-उधर फेंका गया है. जैसा प्रतीत हो रहा है और सीलबन्द कमरों के ताले टूटे पाए गए है. बन्द कमरों से कितने गणवेश गायब हुआ है और कितनी है इनकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें-उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए पैदल निकले मजदूर, बलौदाबाजार पुलिस ने रोका

Last Updated : Apr 22, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details