बलौदाबाजारःसड़क हादसे में एक पत्रकार की रोड एक्सीडेंट में मौत (Journalist dies in road accident) हो गई. घटना भटगांव मंडी के पास की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक (High speed truck) ने पत्रकार को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गई. पत्रकार का नाम अखिल मानिकपुरी था. ज
पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत
बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ क्षेत्र के पत्रकार अखिल मानिकपुरी का रोड एक्सीडेंट (Road accident) में मौत हो गई है. घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार कवरेज के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. इस बीच भटगांव मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पत्रकार अखिल मानिकपुरी की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.