बलौदाबाजार:अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत लघु व्यवसाय खोलने के इच्छुक लोगों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इस योजना का संचालन बलौदाबाजार जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति की ओर से किया जाता है. समिति के कार्यपालन अधिकारी मनहरण कोसले ने बताया कि यह बैंक के सहयोग से संचालित की जाने वाली योजना है. इसकी इकाई लागत 20 हजार रुपए है.
मनहरण कोसले ने बताया कि बैंक की ओर से लोन स्वीकृत किए जाने पर इसका आधा यानी 10 हजार रुपए छूट दी जाती है. उन्होंने बताया कि ठेला, खोमचा, चाट, गुपचुप, सड़क किनारे सामान बेचने वाले, रिक्शा वाले, मोची दुकान, पंचर दुकान, पान ठेला और अन्य लघु धंधा चलाने वाले लोगों को लोन दिया जाएगा.
कार्यपालन अधिकारी ने दी जानकारी
कार्यपालन अधिकारी कोसले ने पात्रता के संबंध में बताया कि लोन के इच्छुक लोगों को आवेदन के साथ सक्षम राजस्व अधिकारी की ओर से जारी जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अटैच करना होगा. इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों ही उठा सकते हैं. इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 से 50 साल, आमदनी शहरी क्षेत्र में 51 हजार 500 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार 500 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक इससे पहले किसी शासकीय संस्था से लोन या अनुदान नहीं लिया हो.
पढ़ें:मुख्यमंत्री बघेल 21 सितंबर को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ
मनहरण कोसले ने बताया कि आवेदकों को लोन वसूली के लिए पोस्ट डेटेड चेक देना होगा. वहीं कहीं का कर्जदार नहीं होने का 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा. आवेदन पत्र के साथ उन्हें आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड का फोटो कॉपी जमा करना होगा. इस योजना की विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-90 में संचालित जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय से ली जा सकती है.