छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदमाशों से पिटने वाला भटगांव थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुरुषोत्तम कुर्रे बने नए प्रभारी - भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे

बलौदाबाजार (Balodabazar) SP ने भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को लाइन अटैच कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुर्रे को भटगांव का नया थाना प्रभारी बनाया है.

Line attached to Bhatgaon police station in-charge HR Ratre in Balodabazar
भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे

By

Published : Jun 17, 2021, 4:00 PM IST

बलौदाबाजार:जिले के भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को लाइन अटैच (line attach ) कर कंट्रोल रूम और अजाक थाने का इंचार्ज बनाया है. दरअसल भटगांव (Bhatgaon) थाने में बीते दिनों थाना प्रभारी एचआर रात्रे (HR Ratre) के साथ भटगांव के ही करीब 8 युवकों ने जमकर मारपीट करते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी में तोड़फोड़ (Patrolling car vandalized) किया गया था. जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है. ऐसा माना जा रहा है कि थाना प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण व जिम्मेदार पद पर रहते हुए बदमाशों के पीटने के चलते बलौदाबाजार (Balodabazar) SP ने ये कार्रवाई की है. SP ने बुधवार देर शाम भटगांव थाना प्रभारी समेत 3 थाना प्रभारियों के तबादले की सूची (transfer of station in-charges) जारी की है.

भटगांव थाना

पिटने वाला थाना प्रभारी हुआ लाइन अटैच

बलौदाबाजार जिले में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गए भटगांव थाना प्रभारी (Bhatgaon police station in-charge) से 14 जून को 8 बदमाशों ने जमकर मारपीट की थी. जिसमें अबतक 7 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन शर्म की बात तो ये है कि थाने के सबसे बड़े अधिकारी व जिम्मेदार पद में होते हुए बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी. जब थाना प्रभारी (in-charge) से ही इस तरह से मारपीट हो सकती है तो उस थाना क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा कौन करेगा. इस मामले के बाद बलौदाबाजार SP ने बदमाशों से पिटने वाले भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे ((Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को लाइन अटैच कर कंट्रोल रूम व अजाक थाने का इंचार्ज बना दिया है.

3 थाना प्रभारियों का तबादला

SP ने 3 थाना प्रभारियों के तबादले की सूची जारी की है. जिसमे भटगांव थाना प्रभारी भी शामिल है. एचआर रात्रे (HR Ratre) को कंट्रोल रूम व अजाक थाना का इंचार्ज बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुर्रे को भटगांव थाना प्रभारी और नरेंद्र मार्कण्डेय को सोनाखान चौकी का प्रभार दिया है.

बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी लापरवाही: थाना प्रभारी से मारपीट करने वाले सभी आरोपी कोविड सेंटर से फरार

ये है पूरा मामला

दरअसल 14 जून की रात सलौनीकला से एक महिला ने फोन पर कुछ बदमाशों की शिकायत भटगांव थाने में की थी. दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) एक पुलिसकर्मी के साथ सलौनीकला पहुंचे. तभी उनकी गाड़ी पंचर हो गई. पंचर बनवाने ड्राइवर थाने आ गया. लेकिन थाना प्रभारी वहीं गाड़ी ठीक होने का इंतजार करने लगे. इसी दौरान थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को अकेला पाकर कुछ लोगों ने मारपीट (assault case) कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी. मारपीट के दौरान थाना प्रभारी को चोटें भी आई थी. साथ ही गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई थी.

भटगांव टीआई से मारपीट मामले में गिरफ्तार 6 में से 5 आरोपी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

कोविड केयर सेंटर से भी फरार हो गए थे आरोपी

मामले में कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. सभी आरोपियों को मेडिकल और कोरोना (corona) जांच के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र (Bilaigarh Health Center) लाया गया था. जहां 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona report positive) पाई गई थी. जिन्हें इलाज के लिए गोविंदवन कोविड अस्प्ताल (Govindavan Kovid Hospital) में भर्ती कराया गया था. लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते बदमाश वहां से भी पुलिस की नाक के नीचे फरार हो गए थे. जिन्हें देर रात वापस पकड़ लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details