छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान संग्रहण केंद्रों में सड़ रहा धान: धरमलाल कौशिक - Balodabazar news

संग्रहण केंद्रों में धान के खराब होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धान को बर्बाद कर किसानों का अपमान किया जा रहा है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik targeted Bhupesh Baghel for Paddy to be spoiled
धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा

By

Published : Mar 19, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 11:57 AM IST

बलौदाबाजार : गिरौदपुरी गुरुदर्शन मेला से लौटते समय नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बीजेपी नेता धान संग्रहण केंद्र कसडोल पहुंचे. सभी नेताओं ने धान संग्रहण केंद्र में ढक कर रखे गए धान की बोरियों का निरीक्षण किया. नेताओं ने संग्रहण केंद्र में रखे धान की खराब हालत पर छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर आरोप लगाए.

धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा

'संग्रहण केंद्रों में सड़ रहा धान'

कसडोल के विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी नेताओं ने सरकार पर तंज कसा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मौजूदा सरकार एक तरफ किसानों के हित की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ संग्रहण केंद्रों में धान सड़ रहा है. इससे ये साफ दिख रहा है कि भूपेश बघेल की सरकार किस तरह अन्नदाताओं का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार जिले के कसडोल, देवरी और हथबन्ध तीन संग्रहण केंद्रों में करीब 45 हजार क्विंटल धान खराब हो गया है. इससे ये बात पता चलती है कि खरीदे गए धान के रख-रखाव में पूरी तरह विफल हो गई है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने लिया बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि हमने विधानसभा में भी सवाल उठाया और सरकार का ध्यान आकर्षण कराया है. धान के खराब होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन सरकार ना तो सवाल का जवाब दे रही है और ना ही किसी पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं होने से सीधा मतलब है कि इस पूरे मामले में सरकार भी संलिप्त है.

बोनस देने की बात सिर्फ और सिर्फ चुनावी वादे
धरमलाल कौशिक ने सरकार के बोनस देने के वादे पर भी जमकर निशाना साधा. कौशिक ने कहा कि सरकार 2500 रुपये में धान खरीदी की बात की थी. लेकिन अभी तक पूरा पैसा किसानों को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बोनस की बात सिर्फ चुनावी वादा रह गया है. सरकार फिजूल खर्चो के लिए पैसे कर्ज ले रही है. लेकिन किसानों से किये वादों को पूरा नहीं कर रही है. छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार किसान विरोधी है जो किसानों को सिर्फ और सिर्फ छल रही है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 11:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details