बलौदाबाजार: भाटापारा में रोड निर्माण के बाद सड़क को सरकारी नक्शे में ऑनलाइन अपडेट ना करने का का मामला सामने आया है. जिले के भाटापार क्षेत्र में लवन से सरखोर रोड का नक्शे में ना होना और ऑनलाइन न होने के कारण किसानों को जमीन का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इस बात से परेशान होकर आसपास के गांव के लोग लंबे समय से रिकार्ड को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला: बलौदाबाजार भाटापारा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नगर पंचायत लवन में करीब 5-6 दशक पहले कई गांवों के लिए पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया था. पहुंच मार्ग न होने की वजह से ग्रामीणों को खेतों के किनारे से होकर जाना पड़ता था. ग्रामीणों के आवाजाही में परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग ने पहुंच विहीन गांवों के लिए रोड का निर्माण कराया था, ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कतें ना हों. प्रशासन ने उस वक्त रोड तो बनवा दिया, लेकिन ऑनलाइन नक्शे पर रोड को अपडेट नहीं किया, जिस वजह से आसपास के गांवों के किसानों को अपने जमीन की खरीद बिक्री करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.