छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baloda Bazar: सरकार ने सड़क तो बनाई लेकिन रिकार्ड रखना भूल गए, अब किसान हो रहे परेशान

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लवन से सरखोर रोड को सालों पहले बना लिया गया. लेकिन निर्माण के बाद सड़क को नक्शा के रिकार्ड में ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया, जिस बात से अब किसान परेशान हैं. सड़क का रिकार्ड ऑनलाइन ना होने की वजह से अब किसानों को अपनी जमीन का उचित दाम नहीं मिल रहा है.

By

Published : Apr 19, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 1:39 PM IST

Lavan to Sarkhor Marg
लवन से सरखोर मार्ग

बलौदाबाजार: भाटापारा में रोड निर्माण के बाद सड़क को सरकारी नक्शे में ऑनलाइन अपडेट ना करने का का मामला सामने आया है. जिले के भाटापार क्षेत्र में लवन से सरखोर रोड का नक्शे में ना होना और ऑनलाइन न होने के कारण किसानों को जमीन का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इस बात से परेशान होकर आसपास के गांव के लोग लंबे समय से रिकार्ड को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला: बलौदाबाजार भाटापारा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नगर पंचायत लवन में करीब 5-6 दशक पहले कई गांवों के लिए पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया था. पहुंच मार्ग न होने की वजह से ग्रामीणों को खेतों के किनारे से होकर जाना पड़ता था. ग्रामीणों के आवाजाही में परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग ने पहुंच विहीन गांवों के लिए रोड का निर्माण कराया था, ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कतें ना हों. प्रशासन ने उस वक्त रोड तो बनवा दिया, लेकिन ऑनलाइन नक्शे पर रोड को अपडेट नहीं किया, जिस वजह से आसपास के गांवों के किसानों को अपने जमीन की खरीद बिक्री करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

यह भी पढ़ें:Baloda bazar : सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का उल्लंघन, लाल ईंटों का शासकीय निर्माण में इस्तेमाल

कब हुआ सड़क निर्माण: करीब 48 साल पहले साल 1975-76 में लवन से सरखोर मार्ग का निर्माण विभाग ने करीब 6 किमी तक कराया गया था. इस रोड निर्माण में लवन, कोरदा, सोलहा, सरखोर, पंडरिया के किसानों का जमीन आया था, जिसे उस समय के अनुसार लोक निर्माण विभाग बलौदा बाजार ने उचित मुआवजा दिया था. रोड के नक्शे का ना तो दृष्टिकरण किया गया और ना ही उसे ऑनलाइन में अपडेट किया गया.

जमीन का उचित दाम न मिलने से किसान परेशान:संबंधित गांव के किसानों को जमीन का उचित मूल्य नहीं मुहैया हो पा रहा है. जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 19, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details