बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. कहते हैं कि वनवास के दौरान कई वर्ष श्रीराम ने यहां बिताए थे. इसके कई प्रमाण भी मिलते हैं. छत्तीसगढ़ में ही माता कौशल्या का इकलौता मंदिर भी है. जहां लोगों की आस्था ये कहती है कि चंद्रखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, वहीं मान्यता है कि भगवान राम के पुत्र लव और कुश का जन्म तुरतुरिया में हुआ था.
छत्तीसगढ़ के इतिहास में आपने राम के वनवास से लेकर दंडकारण्य के जंगल और दक्षिण कौशल की कहानी सुनी होगी, लेकिन लव-कुश से जुड़े इतिहास से आज हम आपको रू-ब-रू कराएंगे. बलादौबाजार के कसडोल का एक अध्याय लव कुश के जन्म से जुड़ा है. ऐसी मान्यता है कि राम और सीता के पुत्र लव-कुश का जन्म तुरतुरिया में हुआ था. इस कारण लव के नाम से लवन और कुश के नाम से कसडोल नगरी को जाना जाने लगा है.
यहीं था महर्षि वाल्मीकि का आश्रम !
आपको त्रेतायुग में ले चलते हैं. कसडोल से 22 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी पर स्थित है तुरतुरिया. तुरतुरिया प्राकृतिक और धार्मिक स्थल है, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. कहते हैं कि त्रेतायुग में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यहीं पर था और माता-सीता ने यहीं पर लव और कुश को जन्म दिया था.