बलौदाबाजार: जिले के पुरगांव में बीते 30 साल से मुक्ति धाम की कमी है. यहां के लोगों को हर मौसम में अंतिम संस्कार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज तक यहां मुक्ति धाम नहीं बन पाया. ग्रामीणों ने लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि पिछले शासनकाल में इस गांव को पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगडे ने गोद लिया था. लेकिन गोद ग्राम होने के बाद भी यहां किसी भी प्रकार का विकास नहीं हो पाया है. ग्रामीण बताते है कि सांसद के इस गांव को गोद लेने के बाद उन्हें गांव में विकास की उम्मीद थी. लेकिन धीरे-धीरे उम्मीद भी टूट गई.