छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: बंधक बनाए गए बेटे-बहु को वापस लाने बूढ़े मां-बाप काट रहे दफ्तरों के चक्कर - बलौदाबाजार में बंधक मजदूर

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धोबनीडीह गांव के रहने वाले एक दंपति को झारखंड में बंधक बनाकर रखा गया है. दंपति की बहु और बूढ़े मां-बाप जिला प्रशासन से लगातार अपने लोगों को वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इस परेशानी का अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है.

balodabazar labourers in jharkhand
परिजनों ने मांगी मदद

By

Published : Jun 7, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 11:19 AM IST

बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धोबनीडीह गांव के रहने वाले एक दंपति को झारखंड में बंधक बनाकर रखे जाने का मामला सामने आया है. झारखंड के सरनाटोली गांव में एक ईंट भट्ठे के मालिक ने दंपति को बंधक बनाकर रखा है. बंधक बनाए गए दंपति के बूढ़े माता-पिता ने उन्हें छोड़ाकर लाने के लिए जिला प्रशासन और श्रम विभाग सहित कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगा चुके हैं. इसके बाद भी बंधक दंपति को छोड़ाने के लिए कोई खास पहल नहीं की गई है. इसकी वजह से बंधक बनकर रह रहे दंपति लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं.

बलौदाबाजार के रहने वाले मजदूर झारखंड में बनाए गए बंधक
परिजनों ने कलेक्टर को लिखा पत्र

माता-पिता लगातार कर रहे बेटे-बहु को वापस लाने की मांग

शिकायतकर्ता रामलाल महिलाने के मुताबिक उनके बेटे-बहु को झारखंड के सरनाटोली गांव में बंधक बनाकर रखा गया है. वहां काम करने वाले दूसरे मजदूर अपने घर वापस जा चुके हैं. सिर्फ उनके बेटे बाबूलाल महिलाने उर्फ बब्लू और बहु राधाबाई महिलाने को वहां बंधक बनाकर काम करने के लिए रख लिया गया है. बंधक बने बेटे-बहु को वापस घर लाने के लिए बूढ़े मां-बाप सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है.

झारखंड मजदूरी करने गए बेटे-बहू को मालिक ने बनाया बंधक, बुजुर्ग माता-पिता ने लगाई गुहार

20 मई को इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, लेकिन मामले में जिला प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया है. इसी वजह से दंपति के माता-पिता की चिंता रोज बढ़ती जा रही है. उन्होंंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करते हुए अपने बेटे-बहु को वापस लाने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details