बलौदाबाजार :जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के भटगांव नगर पंचायत में मजदूरों का आना-जाना जारी है. वहीं भाटापारा से मजदूरों को लेकर लगभग 15 बसें भटगांव पहुंची. मजदूरों के पहुंचने की जानकारी बिलाईगढ़ के अधिकारियों और नगर पंचायत अधिकारी को पहले से ही दे दी गई थी. जिसके मद्देनजर सभी श्रमिकों के ठहरने की जगह को दुरुस्त कर चिन्हांकित कर लिया गया था. इसके बावजूद मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हेंं घंटों धूप में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक सभी बसों को बन्दारी, बिर्रा मोड़ के पास खड़ा किया गया था. इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और भटगांव के मजदूर शामिल थे. सभी मजदूरों को उनके क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया गया. मजदूरों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम भी किया गया.
मजदूरों ने बताई परेशानी
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वे जम्मू से आए हैं. उन्हें भटगांव बस स्टैंड में छोड़ दिया गया, जहां से उन्हें 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना था. सरपंच को जानकारी देने पर उसका कहना था कि मजदूर खुद व्यवस्था करें और तय जगह पर जाएं. वहीं मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं की गई.