छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: जम्मू से पहुंचे मजदूरों ने सुनाई आपबीती, नहीं मिला खाना-पानी - bilaigarh migrant laborers

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ में जम्मू से पहुंचे मजदूरों ने अपनी आप बीती सुनाई. उन्होंने बताया कि उनके लिए किसी भी तरह की खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की गई. 135 प्रवासी मजदूर भटगांव पहुंचे हैं.

no arrangement in Quarantine centers of bilaigarh in balodabazar
बिलाईगढ़ पहुंचे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 25, 2020, 11:41 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:54 PM IST

बलौदाबाजार :जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के भटगांव नगर पंचायत में मजदूरों का आना-जाना जारी है. वहीं भाटापारा से मजदूरों को लेकर लगभग 15 बसें भटगांव पहुंची. मजदूरों के पहुंचने की जानकारी बिलाईगढ़ के अधिकारियों और नगर पंचायत अधिकारी को पहले से ही दे दी गई थी. जिसके मद्देनजर सभी श्रमिकों के ठहरने की जगह को दुरुस्त कर चिन्हांकित कर लिया गया था. इसके बावजूद मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हेंं घंटों धूप में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा.

जम्मू से पहुंचे मजदूरों ने सुनाई आपबीती

जानकारी के मुताबिक सभी बसों को बन्दारी, बिर्रा मोड़ के पास खड़ा किया गया था. इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और भटगांव के मजदूर शामिल थे. सभी मजदूरों को उनके क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया गया. मजदूरों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम भी किया गया.

मजदूरों ने बताई परेशानी

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वे जम्मू से आए हैं. उन्हें भटगांव बस स्टैंड में छोड़ दिया गया, जहां से उन्हें 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना था. सरपंच को जानकारी देने पर उसका कहना था कि मजदूर खुद व्यवस्था करें और तय जगह पर जाएं. वहीं मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं की गई.

135 प्रवासी मजदूर पहुंचे भटगांव

भटगांव में अब तक लगभग 135 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. सेंटर्स में मजदूरों के खाने-पीने सहित सभी जरूरत के सामानों की व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें -बलौदाबाजर : बिलाईगढ़ ब्लॉक में बनाए गए 432 क्वारेंटाइन सेंटर

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के आंकड़े

दूसरे राज्य में फंसे सभी मजदूर अपने गांव वापस आ रहे हैं, जिसे देखते हुए बिलाईगढ़ ब्लॉक में 432 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 428 और शहरी क्षेत्रों में 4 क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं. जिसमें लगभग 13 हजार मजदूरों को रखा जा सकता है. अभी 2127 मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है और जितने भी प्रवासी मजदूर अपने गांव वापस आएंगे, उन सभी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details