बलौदाबाजार: सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के गुरुपरब पर शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन के आयोजन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए. कीर्तन के बाद बाटापारा के गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहब की पालकी धूमधाम के साथ निकाली गई. गुरुग्रंथ साहब की पालकी की उगुवाई पंजप्यारों ने की. शहर के सभी रास्तों से होते हुए ये पालकी वापस गुरुद्वारे पर जाकर खत्म हुई. पालकी के स्वागत के लिए सभी समाज के लोगों ने कई जगह तोरण द्वार और स्वागत द्वार बनाए थे. सिख समाज के द्वारा निकाली गई पालकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. पालकी के साथ सिख समाज के लोगों ने करतब भी दिखाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया
बलौदाबाजार गुरुद्वारे में गुरुपरब पर कीर्तन, गुरुग्रंथ साहब की पालकी का फूल मालाओं से हुआ शहर में स्वागत
बलौदाबाजार में गुरुपरब पर नगर कीर्तन का का शानदार आयोजन किया गया. कीर्तन के बाद शहर में गुरुग्रंथ साहब की पालकी निकाली गई. शहर के सभी चौक चौराहों से निकली पालकी का शहरवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 26, 2023, 3:09 PM IST
गुरुग्रंथ साहब की पालकी का हुआ शानदार स्वागत:शहर के जिस चौक चौराहे से पालकी गुजरी वहां पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजदू रहे. शहर के लोगों ने पालकी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. पालकी में शामिल लोगों के जलपान और नाश्ते का प्रबंध भी लोगों ने कर रखा था. पालकी की व्यवस्था देखने के लिए गुरुद्वारे की ओर से सिख सेवा समिति के युवा साथियों को लगाया गया था. पालकी के साथ बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी निकली थीं. स्थानीय पुलिस ने भी ट्रैफिक को कंट्रोल करने और सुरक्षा के लिहाज से खास इंतजाम कर रखे थे.
स्वागत के लिए बनाए गए थे तोरण द्वार:पालकी जब गुरुद्वारे पर जाकर खत्म हुई तब वहां पर लंगर का इंतजाम किया गया था. लंगर में सभी ने एक साथ भोजन किया. गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों ने सबसे भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया. गुरुद्वारे की ओर से भी नगरकीर्तन और संगत को सफल बनाने में मदद करने वाले सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया गया.