बलौदा बाजार: सुहेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 घंटे के अंदर नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम संतोष दास बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने बेमेतरा के नवागांव से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को मिली कामयाबी, 3 घंटे में नाबालिग को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया - नाबालिग के अपहरण
बलौदा बाजार में पुलिस ने 3 घंटे के अंदर एक नाबालिग को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया है. नाबालिग को सही सलामत उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के अपहरण की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की का गांव के ही रहने वाले एक युवक संतोष दास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
परिजनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक संतोष दास की पतासाजी शुरू की. इस दौरान आरोपी युवक के नवागांव में रहने का पता चला जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के चंगुल से नाबालिग को सही सलामत छुड़ा लिया है.