बलौदाबाजार :जिले में खरीफ फसल की बुआई से पहले खुले में चर रहे पशुओं के नियंत्रण के लिए प्रचलित रोका-छेका प्रथा को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. इसे लेकर 19 जून को ग्राम स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक मे पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल होंगे और रोका-छेका का निर्णय लेंगे.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मंगलवार को बताया कि आगामी फसल बुआई कार्य के पहले खुले मे चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण लिए जिले में रोका-छेका प्रथा प्रचलित है. इस प्रथा के अनुसार फसल बुआई को बढ़ावा देने और पशुओं के चरने से फसल को होने वाली हानि से बचाने के लिए पशुपालक द्वारा चरवाहे की व्यवस्था की जाती है.
गौठान समिति की बैठक
रोका-छेका के बाद किसान जल्द खरीफ फसलों की बुआई का काम पूरा करेंगे. इस संबंध में रोका-छेका प्रथा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए गौठानों में पशुओं के प्रबंधन और रखरखाव की उचित व्यवस्था करने के लिए गौठान प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. जहां चरवाहे की व्यवस्था गौठानों में सुनिश्चित करना, खुले में विचरण कर रहे पशुओं का नियंत्रण, गौठानों मे पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने, बारिश के मौसम में गौठानों में पशुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.