खराब सड़क देख कसडोल विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार - Balodabazar district
Kasdol MLA angry at Officials बलौदाबाजार में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से लोगों में भारी नाराजगी है. ग्रामीणों ने जाब इसकी शिकायत कसडोल विधायक संदीप साहू से की. शिकायत मिलने पर विधायक खुद सड़क की जांच करने मौके पर पहुंचे. गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण देख कसडोल विधायक ने वहीं मौजूद अधिकारियों को खूब फटकार लगाई.
बलौदाबाजार: जिले में घटिया सड़क निर्माण को लेकर विधाय एक्शन मोड में दिखे. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में कसडोल विकासखंड के ग्राम छरछेद मॉडल स्कूल से मोतीपुर तक सड़क निर्माण किया गया है, जिसमें कई तरह की उनियमितता पाई गई है. ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर कसडोल विधायक से नाराजगी जताई.
सड़क की जांच करने पहुंचे विधायक: गांववालों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए खुद कसडोल विधायक संदीप साहू गुणवत्ताहीन सड़क की जांच करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान बलौदाबाजार से संबंधित इंजीनियर, अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में रोड़ का भौतिक सत्यापन किया गया. ग्रामीणों ने सड़क की क्वालिटी को दिखाया, जिसमें पैरों से रौंदने मात्र से ही सड़क उखड़ गया. ऐसा सड़क के कई हिस्से में देखा गया.
डामर की जगह जले ऑयल का छिड़काव: गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, सड़क में ठेकेदार द्वारा पहले न तो अच्छा से पानी डाला गया और न ही क्वालिटी युक्त मटेरियल, डामर और इमल्शन का उपयोग किया गया है. इस सड़क निर्माण में डामर की जगह जले ऑयल का छिड़काव किया गया है ठेकेदार ने सड़क के बगल की मिट्टी को ही खोदकर सड़क के बगल में डालला है. साथ ही इस सड़क को पैरों से खुरचने से परत दर परत सड़क से मटेरियल उखड़ जा रहा हैं. जिससे गुणवत्ता में कमी देखी जा सकती है."
अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार: घटिया सड़क निर्माण देख विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कसडोल विधायक संदीप साहू ने अधिकारियों को कहा कि ऐसा काम नहीं चलेगा, ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सही है. ठीक से काम कराओ, लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर डाका मत डालो, भ्रष्टाचार करना बंद करो." इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी कागज में बनी रोड प्रोजेक्ट को दिखाने लगे और अपनी ओर से सफाई देते दिखे.