छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में कसडोल को मिला 7वां स्थान - राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण

कसडोल नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवां स्थान हासिल हुआ है. इस उपलब्धि से कसडोल वासियों में खुशी की लहर है.

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में कसडोल को मिला 7वां स्थान
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में कसडोल को मिला 7वां स्थान

By

Published : Jan 22, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:38 PM IST

कसडोल/बलौदाबाजार: कसडोल नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवां स्थान हासिल हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्विटर ट्रैकर के माध्यम से हुए सर्वेक्षण में कसडोल नगर पंचायत ने देश के बड़े-बड़े शहरों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. इस सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के दो शहरों ने अपना स्थान बनाया, जिसमें कसडोल नगर पंचायत के अलावा बिलासपुर नगर निगम शामिल है. बिलासपुर को इस सर्वेक्षण में छठवां स्थान मिला है.

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में कसडोल को मिला 7वां स्थान

कसडोल नगर पंचायत को देश में सातवां स्थान मिलने पर यहां के नगर पालिका अधिकारी खुश हैं. इस मौके पर कसडोल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि 'कसडोल नगर पंचायत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. आने वाले समय में कसडोल नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्थान दिलाने का प्रयास किया जाएगा'.

पढे़ं: पानी को तरसता कसडोल का बकला गांव, ठंड में ऐसे हालात तो गर्मी कैसे कटेगी

कसडोल वासियों में खुशी की लहर
बता दें कि 'कसडोल नगर पंचायत को मिली सफलता के बाद कसडोल वासियों में खुशी की लहर है. नगरवासियों का कहना है कि 'यह कसडोल नगर पंचायत के लिए बड़े गर्व की बात है'.

Last Updated : Jan 22, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details