छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीरपंथियों ने जाम किया नेशनल हाईवे, बच्चों को अंडा दिए जाने का कर रहे विरोध

मिड-डे मील में बच्चों को अंडा दिए जाने के खिलाफ कबीरपंथियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है.

कबीरपंथियों ने जाम किया नेशनल हाई

By

Published : Jul 16, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 12:58 AM IST

बलौदाबाजार : सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंडा दिए जाने के फैसले के खिलाफ कबीरपंथी सड़क पर उतर आए हैं. कबीर पंथ के अनुयायियों ने रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है.

देर रात कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल भी प्रदर्शनस्थल पर पहुंची हैं. भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा भी धरने पर बैठ गए हैं.
कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि साहब के साथ हजारों की संख्या में अनुयायी धरने पर बैठ गए हैं. चक्काजाम होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है. प्रदर्शन के दौरान कबीरपंथ के धर्मगुरू ने भूपेश बघेल आंखें खोलो के नारे भी लगाए और अंडा वितरण पर रोक लगाने की मांग की.

चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. मौके पर मौजूद अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Jul 17, 2019, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details