बलौदाबाजार-भाटापारा : जिले में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने वालों के खिलाफ एक युवक ने मुहिम छेड़ी है. बलौदाबाजार के कसडोल निवासी लोकनाथ साहू 2015 से लगातार ऐसे मामले सामने ला रहे हैं.लोकनाथ सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाकर ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. जिन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी हासिल की है. लोकनाथ साहू ने कलेक्टर जनदर्शन में दिए आवेदन में आरोप लगाया कि, बलौदाबाजार कोषालय विभाग सहित शिक्षा विभाग में कई लोग फर्जी नौकरी कर रहे हैं.इसके साथ लोकनाथ साहू ने प्रमाण पत्र भी जमा किए हैं. जो सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए हैं.अब कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.
महिला ने भी की शिकायत : एक महिला ने भी जिला चिकित्सालय में निकले चतुर्थ श्रेणी के वैकेन्सी पर सवाल उठाए हैं. कसडोल विकासखंड के ग्राम बरेली से पात्र और अपात्र सूची में 4 युवकों का चयन हुआ है. इन चारों का एक ही स्कूल में पढ़ने और 99.95 अंकों के साथ सेलेक्शन होना कई सवाल खड़े करता है.लेकिन इस मामले में भी अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.