बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय महाधिवेशन में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे. समाज के लोगों ने अधिवेशन में शामिल होने के लिए उनका आभार जताया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. बैस ने छत्तीसगढ़ में बोरा बासी के बड़े आयोजन की तारीफ की. सभा को संबोधित करते हुए बैस ने कहा कि 'किसी भी समाज का तभी उत्थान होगा, जब सामाजिक जीवन में महिला और पुरुष की समान भागीदारी होगी. समाज तभी उन्नति करेगा, जब महिलाएं आगे आएंगी. आज समय बदल गया है. आज हम महिलाओं को आगे ला रहे हैं. समाज के विकास के लिए शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति को भी बनाये रखने की जरूरत है. (convention of Manwa Kurmi Kshatriya Samaj in Balodabazar)
छत्तीसगढ़ में बोरे बासी उत्सव को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा- 'बहुत बढ़िया है' - Manwa Kurmi Kshatriya convention in Balodabazar
Manwa Kurmi Kshatriya convention in Balodabazar: झारखंड के राज्यपाल और रायपुर से सात बार लोकसभा सांसद रहे रमेश बैस रविवार को बलौदाबाजार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही बोरे बासी की भी तारीफ की.
छत्तीसगढ़ में बोरे बासी पर बीजेपी का तंज, चंद्राकर ने कहा 'बसया गई है सरकार'
बलौदाबाजार में मनवा कुर्मी क्षत्रिय महाधिवेशन:रमेश बैस ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ मेरा घर है. मेरा बस चले तो मैं रोज आ जाऊं. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. जब हमें कोई कार्यक्रम में शामिल होने जाना पड़ता है तो सबसे पहले देश के राष्ट्रपति की अनुमति लेनी पड़ती है. उनकी अनुमति के बाद ही हम कहीं जा सकते हैं.'' छत्तीसगढ़ में बोरे बासी के जरिए श्रमिकों को सम्मान देने के पत्रकारों के सवाल पर बैस ने कहा कि ''ये बहुत बढ़िया है. वो तो महू गांव में रहूं तो महू बोरे बासी खाऊं. दही डालदे बढ़िया और अथान में खाए से बढ़िया लगथे.''