बलौदाबाजार: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक रेणु जोगी गिरौदपुरी में आयोजित गुरुदर्शन मेले में शामिल हुईं. रेणु जोगी के साथ उनके बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी मौजूद थे. विधायक धर्मजीत सिंह भी गिरौदपुरी पहुंचे. सभी ने बाबाजी की गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. अमित जोगी ने अपने दिवंगत पिता अजीत जोगी की आत्मा की शांति के लिए भंडारा भी करवाया. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री थे.
सुख-समृद्धि की कामना
रेणु जोगी और अमित जोगी ने गुरु घासीदास बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. जोगी परिवार के साथ विधायक धर्मजीत सिंह ने भी बाबाजी का आशीर्वाद लिया. हर साल की तरह इस साल भी गिरौदपुरी धाम में होने वाले गुरुदर्शन मेले में राज्य के तमाम बड़े-छोटे जनप्रतिनिधि आते हैं और बाबाजी का आशीर्वाद लेते हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी एक दिन पहले यहां पहुंचे थे. 20 मार्च यानी आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी गिरौदपुरी पहुंचने वाले हैं.