बिलाईगढ़/बलौदाबाजार : गुणवत्ताहीन सीमेंट कंक्रीट नाली के निर्माण को लेकर वार्ड की महिलाएं लामबंद हो गई हैं. वार्डवासियों ने ठेकेदार पर मनमानी और लापरवाही से नाली निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है. बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव के वार्डों में नाली निर्माण का काम चल रहा है. नाली निर्माण करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की ओर से ठेकेदारों को दी गई है. लेकिन वार्ड नंबर 1 में नाली निर्माण के दौरान अनियमितता देखने को मिल रही है.
वार्डवासियों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन सीसी नाली का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी वार्ड के पार्षद को दी गई थी. वहीं पार्षद का कहना है कि, इस विषय में ठेकेदार और नगर पंचायत अधिकारी के साथ-साथ इंजीनियर को भी बोला जा चुका है. बावजूद इसके नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. नाली के किनारे न ही मिट्टी डाली गई है और न ही मुरुम डाली गई , जिसके चलते वार्ड की महिलाओं और बच्चों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-ओडीएफ गांव में आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण
आए दिन वार्डवासी इस नाली में गिर रहे हैं, कुछ दिन पहले एक महिला इसमें गिर गई थी, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई. वहीं एक बुजुर्ग महिला और छोटी बच्ची भी हादसे का शिकार हो गई थी. नाली में पानी ज्यादा होने पर गंदा पानी घरों में घुसने लगता है, जिससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है.