छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कल होगा काउंटिंग का ड्राई रन, रहेगी तीन लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था - loksabha elections result

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम के अनुसार 23 मई को सवेरे 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.

मतगणना स्थल का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : May 20, 2019, 5:56 PM IST

बलौदाबाजार : कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने अधिकारियों के साथ नई मंडी परिसर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया.

दरअसल, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम के अनुसार 23 मई को सवेरे 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. कलेक्टर ने मतगणना के लिए बनाए गए हॉल में बैठने की व्यवस्था समेत टेबल, इंटरनेट, बिजली, पॉवर बैकअप, मीडिया सेंटर, स्वास्थ्य कैम्प, पानी, पार्किंग, साफ-सफाई, सुलभ शौचालय, पेयजल जैसे आदि तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने हर नियमित व्यवस्था के वैकल्पिक उपाय भी सुनिश्चित करने को कहा है.

एसपी नीथू कमल ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. केवल पासधारी लोग ही अंदर जा पाएंगे. साथ ही तीन लेयर की सुरक्षा और जांच के बाद ही लोग अंदर जा पाएंगे. तमाम व्यवस्थाओं का ड्राई रन 21 मई को चेक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details