छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टरों पर कसा शिकंजा, सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश - सरकारी अस्पताल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं प्रशासन ने शहर में बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है. इसके लिए कलेक्टर ने जिले से सभी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं.

झोलाझाप डॉक्टरों पर सिकंजा

By

Published : May 18, 2019, 1:33 PM IST

Updated : May 18, 2019, 2:35 PM IST

बलौदा बाजार: जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं प्रशासन ने शहर में बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है.

झोलाझाप डॉक्टरों पर सिकंजा

झोलाछाप डाक्टरों पर शिकंजा
जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर फोकस दिया जा रहा है. साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कार्रवाई तेज हो गई है. ऐसे फर्जी डॉक्टरों जिसके पास कोई डिग्री नहीं उन पर कड़ी कार्रवाई की जी रही है. जिले के अधिकारी ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई तेज कर दिए हैं.

लापरवाही के मामले में होगी सख्त कार्रवाई
मामले में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि जिसके पास क्लीनिक से संबंधित डिग्री है वो ही क्लीनिक खोलें, नहीं तो किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में किसी तरह की लापरवाही पर CMHO कार्रवाई करेंगे. कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 18, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details